Rakesh Jhunjhunwala Death News: नहीं रहे शेयर किंग राकेश झुनझुनवाला, 62 साल की उम्र में निधन
दिग्गज निवेशक और अरबपति कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. आज सुबह उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर (Rakesh Jhunjhunwala Death News) की अकासा एयर के सोर्स ने कन्फर्म की है.
बताया जा रहा है कि उन्हें सुबह 6.45 पर अस्पताल लाया गया था. इससे पहले भी पिछले दिनों भी वह अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन स्वस्थ होकर घर वापस आ गए थे. हाल में उन्होंने अकासा एयरलाइन्स की शुरुआत की थी. Rakesh Jhunjhunwala की अचानक हुई मृत्यु से व्यापारी वर्ग सकते में है, दलाल स्ट्रीट से जुड़े लोग उनको अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. Also Read – Rakesh Jhunjhunwala के अरबपति बनने की कहानी, 5000 रुपये से खड़ा कर लिया 40 हजार करोड़ का साम्राज्य…
शेयर मार्केट के Work में शुमार राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में राजेश झुनझुनवाला ने अंतिम सांस ली है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. झुनझुनवाला की मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है. डॉक्टरों की एक टीम उन्हें बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उन्हें कल शाम को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी.
Deeply saddened by Rakesh Jhunjhunwala Ji’s passing. A veteran investor & industrialist, his contribution to the Indian Capital Market was immense. The Big Bull of Dalal Street leaves behind an inspiring legacy. Condolences to his family and friends.
Read :- Others Biography
0コメント